How to Add Countdown Timer on Download Button in Blogger or WordPress Post
How to Add Countdown Timer on Download Button in Blogger or WordPress Post
हैलो दोस्तों! अगर यदि आप एक ब्लॉगर हैं और आपका ब्लॉग Blogger या Wordpress पर है जिसमे आप कुछ ऐसे Topic पर post लिखना चाहते हैं जिसमे आपको कोई Flie Download कराना हो तो आपको ये Post जरूर पढ़ना चाहिए ।
How to Add Countdown Timer Download Button in Blogger or WordPress Post
इस पोस्ट मे मैं आपको बताऊंगा How to Add Countdown Timer on Download Button in Blogger or WordPress Post और ये भी बताऊंगा की आपको Countdown Timer on Download Button क्या है? File Downloading Post मे Download Timer Button क्यो Use करना चाहिए? और Countdown Timer on Download Button को अपने Blog के पोस्ट में Countdown Timer on Download Button कैसे Add कर करना है।
Countdown Timer on Download Button क्या है?
Countdown Timer on Download Button किसी Blog / Website मे किसी Code द्वारा Fix किए गए Time पर Show होने वाला Button है जो आपके blog पर आने वाले Visitor को उतने Time तक Wait कराता है जितना आप Timer Set कर के रखतें है ।
ये भी पढ़ें -
- Top 5 Awesome Design Blogger Label Widget Style
- Where are Uploaded Images on Blogger Stored?
- How to Add Progress Loading Bar in Blogger Website.
Countdown Timer on Download Button Add करने से क्या फायदा है?
अगर आप अपने ब्लॉग में कोई ऐसे टॉपिक पर Post लिख रहे हैं जिसमे आपको कोई File Downlaod करने का Link देना है तो आप वहाँ पर Countdown Timer on Download Button को Add करेंगे , इससे आपको ये फायदा होंगे की जब आपके Blog पर वैसे Visiter आते हैं जीने सिर्फ Flie Download करने से मतलब है तो उन्हे भी आपके द्वरा Set किए गए Timer तक Wait करना पड़ेगा तभी उसे File Download का Button Show होगा जिससे आपके Blog के Bounce Rate कम होगा और आपकी Site की Ranking बढ़ेगी और अगर आप Download Timer को किसी दूसरे Page पर Redirect कर के रखा है तो आपके Blog Ad की Inspression भी बढ़ेगा और आपका earning Increase होगी ।
इसलिए Blog में Countdown Timer on Download Button add करना चाहिए , नहीं तो Bounce Rate Badhegi और आपका Blog के Ranking और Earning दोनों कम हो सकती है ।
Countdown Timer on Download Button Blogger or WordPress में कहाँ Add करें?
Countdown Timer on Download Button को अपने Blog के Post में Add करने से पहले ये Decide कर लीजिये की आपको Download Timer Button कहा पर Show कराना चाहते चाहते है आप चाहे तो उसी Post में Countdown Timer Download Button Show करा सकतें है या फिर किसी और Page/Website पर Redirect करा सकतें हैं अगर आप किसी और Page / Website पर Redirect करते हैं तो आपको उस Page/Website पर भी Ad के Inspression आएंगे जिससे आपका Earning बढ़ सकती है । इसलिए आपको किसी दूसरे Page में Countdown Timer on Download Button Add करना चाहिए ।
Countdown Timer on Download Button Blogger or WordPress में कैसे Add करें?
- Countdown Timer on Download Button Add करने के लिए आपको New Page Create करना है
- Page को Html में Open करना है
- अब नीचे दिये गए Code को Download कर लेना है और Notepad / Text View में Open करना है
- Code को Copy कर लेना है और आपने जो Html में page Open किया है , उसमे Paste करना है
- Adsense Code Here की जगह आप Adsense के Code Add करना है
- Put Your sharable Link Here की जगह Download File का Url देना है, मतलब जहां पर File को Upload किया है उसका Download Url , (जैसे- Google Drive, Mediafire, Zippyshare इत्यादि । )
- ये Code में 15 Second का Timer Set है अगर आप इसे change करना चाहते है तो आप 15 की जगह अपने अनुसार change कर सकतें हैं ।
- अब इस Page का Title दे कर Save कर देना है
- अब इस page के Url को Copy करना है और आपको वापस उस Post मे आना है और Download का एक Link बनाना है और उसमे इस Url को Link कर देना है
- अब Save कर देना है