Jharkhand Police Character Certificate Online Apply Kaise Kare?
Jharkhand Police Character Certificate Online Apply Kaise Kare?
Character Certificate का मतलब चरित्र प्रमाण पत्र होता है, यह Certificate आपके चरित्र को प्रमाणित करता है अर्थात आपके चरित्र पर कोई आपराधिक मामला नहीं है। हमे Character Certificate बनवाने की ज़रूरत तब पड़ती है जब हमे किसी स्कूल या कॉलेज मे Admission लेना हो या किसी सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी लेना हो तब इसके लिए हमे Character Certificate यानि चरित्र प्रमाण पत्र की ज़रूरत पड़ती है। तो इस पोस्ट में हम Character Certificate के बारे में जानकारी देने वालें हैं,
Jharkhand Police Verification Certificate Online Apply Kaise Kare?
इस पोस्ट में बताएँगे Police Character Certificate Kya Hai ?, Police Character Certificate ki Jarurat Kab Hoti Hai?, यहाँ तक की अगर आप झारखंड राज्य से हैं तो इस पोस्ट में बताएँगे की आप घर बैठे Jharkhand Police Character Certificate Online Apply Kaise Kare? तो इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़ें ।
यह भी पढ़ें : Hi Tech Voter id Online Order Kaise Kare - पुराने वोटर कार्ड को नया बनाएँ।
Police Verification Character Certificate Kya Hai?
Character Certificate का मतलब चरित्र प्रमाण पत्र होता है, यह Certificate आपके चरित्र को प्रमाणित करता है अर्थात आपके चरित्र पर कोई आपराधिक मामला नहीं है। हमे Character Certificate बनवाने की ज़रूरत तब पड़ती है जब हमे किसी स्कूल या कॉलेज मे Admission लेना हो या किसी सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी लेना हो तब इसके लिए हमे Character Certificate यानि चरित्र प्रमाण पत्र की ज़रूरत पड़ती है।
Character Certificate दो प्रकार की होती है एक Character Certificate आपके स्कूल या कॉलेज द्वारा बनाई जाती है जिससे आप किसी School या कॉलेज में Admission ले सकतें हैं लेकिन जब हमे किसी Sarkari Job के लिए आवेदन करनी होती है तब हमसे Character Certificate की मांग की जाती है यहाँ तक की कभी कभी किसी Private Job के लिए भी Character Certificate की ज़रूरत पड़ती है।
यह Character Certificate स्कूल या कॉलेज द्वारा नहीं बल्कि आपके जिला पुलिस अधिकारी द्वारा बनाया जाता है जिसे Police Verification Character Certificate या चरित्र प्रमाण पत्र के नाम से जानते हैं। इस पोस्ट में Jharkhand Police Character Certificate Online Apply करने का तरीका बताऊंगा जिससे आप आसानी से Police Verification Certificate Jharkhand के लिए बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें : झारखंड सुखाड़राहत योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
Jharkhand Police Verification Certificate Documents Required
Police Verification Certificate Online Apply करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ (Police Verification Certificate Documents Required) लगेंगे -
तस्वीर (Photo) :
- One Passport Size Photo
Address Proof (Current):
- बिजली का बिल
- टेलीफ़ोन बिल
- पानी का बिल
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र / चुनाव आयोग फोटो पहचान पत्र
- बैंक खाते का विवरण: आपके वर्तमान बैंक खाते की पासबुक (फोटो)।
- रेंट एग्रीमेंट: रेंट एग्रीमेंट मकान मालिक द्वारा एक वर्ष से अधिक के लिए किरायेदार के नाम पर होना चाहिए।
- रेंट एग्रीमेंट को पंजीकरण अधिनियम, 1908 की धारा 17 के तहत पंजीकृत होना चाहिए।
- पति या पत्नी का पासपोर्ट: आपके पति या पत्नी की पासपोर्ट कॉपी काम करेगी, हालांकि, आवेदक का वर्तमान पता पति या पत्नी के वर्तमान पते से मेल खाना चाहिए। पासपोर्ट के पहले और अंतिम पृष्ठ में पासपोर्ट धारक के जीवनसाथी के रूप में आवेदक के नाम का उल्लेख करते हुए परिवार का विवरण होता है।
- प्रसिद्ध कंपनियों के नियोक्ता द्वारा उनके लेटरहेड पर जारी किया गया प्रमाण पत्र
- नाबालिगों के मामले में, माता-पिता के पासपोर्ट की एक प्रति आवश्यक है
यह भी पढ़ें: Ration Card Me Naam Kaise Jode Jharkhand Online 2022
Jharkhand Police Character Certificate Online Apply Kaise Kare?
School या College के लिए Character Certificate स्कूल या कॉलेज द्वारा आसानी से बन जाता है जब आप उस स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई किए हों, लेकिन जब हमे किसी सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी के लिए Character Certificate (चरित्र प्रमाण पत्र ) की ज़रूरत पड़ती है तब हमे अपने जिले के अधिकारी या अपने थाना के अधिकारी द्वारा (Offline) बनवानी पड़ती है
इस पोस्ट में हम Jharkhand Police Character Certificate Online Kaise Banaye इसकी जानकारी देने वाला हूँ तो आप नीचे दिये गए Steps को Follow कीजिये-
- आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर के ब्राउज़र में https://citizen.jhpolice.gov.in/ वेबसाइट को Open कीजिए
- Click here to register yourself पर क्लिक कीजिए
- ऊपर इमेज में दिखाए गए जैसा फॉर्म Open होगा तो इसमें सभी डिटेल्स को भरे * वाले डिटेल को भरना अनिवार्य है, इस Form में जहां लॉगिन आईडी* है वहाँ एक Uniqe Name डालना है बिना किसी Space का आप चाहे तो लॉगिन आईडी* की जगह अपना मोबाइल नंबर दे सकते हैं उसके बाद Password डालकर बाद पेश करें पर क्लिक करें
- Registration Complete हो जाने के बाद https://citizen.jhpolice.gov.in/ के home Page Open करना है और Username, Password और Captcha भर के Login करना है।
- ऊपर इमेज मे दिखाये अनुसार Select कीजिये ।
- यहाँ हाँ पर क्लिक कीजिये ।
अब आपका आवेदन सफलता पूर्वक दर्ज हो चुका है ।
यहाँ आपको Reference Number दिखाई देगा जिसे आपको Save कर के रख सकते हैं ।
आप चाहे तो प्रिंट के लिए यहाँ क्लिक करे पर Click कर के Print निकाल सकते हैं ।
Police Verification Certificate Jharkhand Pdf Download Kaise Kare?
जब आपका Police Verification Certificate बन चुका है और आप Police Verification Certificate Download करना चाहते हैं तो आपको पुनः https://citizen.jhpolice.gov.in/ को open कर लॉगिन करना है
- स्थिति खोजे पर Click करें
- ऊपर इमेज में दिखाये गए अनुसार Drop Down Menu को Select करना है और Tick वाले Box में सेवा अनुरोध संख्या (Application Number) डालना है दूसरे Box में अपना नाम डालना है। उसके बाद सेव करें पर click करना है।